(मोहला) मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, दो पुलियों में गड़बड़ी के आरोप
- 08-Jul-25 06:12 AM
- 0
- 0
मोहला, 08 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में निर्माण कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। मोहला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करमरी में बनी पुलिया में गड़बड़ी की खबर के बाद अब मानपुर जनपद के ग्राम पंचायत कुम्हारी में भी 15 लाख रुपये की लागत से बनी पुलिया को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
बिना तकनीकी मानकों के हो रहा निर्माण
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार साहू ने पुलिया निर्माण के दौरान निर्धारित मानकों की अनदेखी की। उन्होंने बताया कि पुल के स्पॉन (बीच का हिस्सा) में मिट्टी भरकर ही स्लैब की ढलाई कर दी गई, जिससे पानी का बहाव बाधित हो रहा है। साइड सोल्डर की भी जगह-जगह मरम्मत करनी पड़ी, जो दर्शाता है कि निर्माण के समय आवश्यक सावधानी नहीं बरती गई।
साइड इंजीनियर ने जताई नाराजगी
इस मामले में साइट इंजीनियर विक्की विश्वास ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को स्पॉन में मिट्टी भरकर ढलाई न करने की सख्त हिदायत दी थी, लेकिन ठेकेदार ने जवाब दिया कि सब चलता है, मैंने और भी जगह ऐसे ही किया है।
इंजीनियर ने आगे कहा कि उन्होंने इस तरह के घटिया काम का मूल्यांकन करने से इनकार कर दिया है और ठेकेदार से कहा है कि काम तोड़कर दोबारा करो, तभी मूल्यांकन होगा। ठेकेदार अब मूल्यांकन के लिए दबाव बनाने अलग-अलग माध्यमों से फोन करवा रहा है।
सचिव ने भी दी सफाई
ग्राम पंचायत कुम्हारी के सचिव ने भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने ठेकेदार के काम को अस्वीकृत कर दिया है और अब तक एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। सचिव का कहना है कि यह कार्य ग्रामीणों और पंचायत को स्वीकार्य नहीं है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...