
(मोहला-मानपुर) नक्सलियों का मददगार पकड़ाया
- 12-Mar-25 01:52 AM
- 0
- 0
मोहला-मानपुर,12 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ पुलिस और आईटीबीपी की टीम ने नक्सलियों की मदद करने वाले व्यक्ति मोहन घावड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सल संगठन को पैसे भेजने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार मोहन घावड़े, कांकेर जिले के इरीगबूटा गांव का निवासी है और बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली को किराए में चलाता था और उस पैसे को नक्सलियों को भिजवाता था। पुलिस ने सूचना के आधारा पर आरोपी को मदनवाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है तथा पुछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले पुलिस ने ट्रैक्टर के इंजन समेत अन्य नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई में जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेवी रकम से ली खरीदी गई थी। वहीं इसे किराए पर चलवाकर नक्सल संगठनों को पैसे भेजे जाते थे। यह रकम नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार और अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल होती थी। फिलहाल आरोपी से पुछताछ की जा रही है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...