
(मोहला-मानपुर) मोहला मानपुर में मां दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार
- 28-Sep-25 12:05 PM
- 0
- 0
मोहला-मानपुर, 28 सितंबर (आरएनएस)। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में मां दुर्गा के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नरेंद्र मंडावी, 41 वर्ष, निवासी दोरबा, थाना खडग़ांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु नामक युवक ने 27 सितंबर को मोहला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि नरेंद्र मंडावी ने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसे कई व्हाट्सअप ग्रुप्स में भी फैलाया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह ने एएसपी पिताम्बर पटेल को जांच के आदेश दिए। तत्पश्चात, एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में नरेंद्र मंडावी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने मोबाइल फोन से एक धार्मिक विवाद वाले व्हाट्सअप ग्रुप में मां दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
नरेन्द्र मंडावी के खिलाफ थाना खडग़ांव में अपराध क्रमांक 88/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 298, 299, 353(1)(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...