(रतलाम)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संगम कार्यक्रमों का आयोजन स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा

  • 20-Jun-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष की थीम Þ ङ्घशद्दड्ड द्घशह्म् ह्रठ्ठद्ग श्वड्डह्म्ह्लद्ध] ह्रठ्ठद्ग ॥द्गड्डद्यह्लद्ध Þ निर्धारित की गई है। इस थीम का उद्देश्य जन समुदाय में योग और व्यक्तिगत स्वास्थ्य में जागरूकता लाना है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन कर योग संबंधी गतिविधियों की जाएगी तथा गैर संचारी रोगों के संबंध में जागरूकता लाई जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment