(रतलाम)अग्रवाल समाज में 12 महीने की चौथ का उजमन संपन्न

  • 03-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 03 अक्टूबर। अग्रवाल समाज के तत्वावधान में समाज की महिलाओं ने 12 महीने की चौथ का उजमन सफलतापूर्वक संपन्न किया। वर्ष 2022 की करवा चौथ से प्रारंभ तप का सफर 2023 के अश्विन महीने की चौथ पर आकर समाप्त हुआ। धनजी भाई का नोहरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 12 महीनों की चौथ के उजमन का आयोजन हुआ। इसमें प्रीति अग्रवाल, विमला अग्रवाल, संगीता मित्तल, पुष्पा सिंघल, प्रभा सिंघल, सीमा गोयल, सुशीला गोयल, अर्चना अग्रवाल, संध्या अग्रवाल और आशा मित्तल ने उजमन किया। इस दौरान मुख्य 12 महीनों के अतिरिक्त एक अधिक मास की चौथ भी की गई7 कार्यक्रम में समाज जनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment