(रतलाम)अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा शीघ्र दे- विधायक डॉ. पाण्डेय

  • 29-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 29 सितंबर। विगत दिनों हुई अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है, जिनका सर्वे कराया गया है। सर्वे के आधार पर क्षतिपूर्ति मुआवजा सुनिश्चित कर शीघ्र दिया जाए व फसल बीमा का निर्धारण वास्तविक क्षति से किया जाये। उक्त बात जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में आयोजित संभागीय बैठक में की। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, महंत उमेशनाथ ,बंशीलाल गुर्जर, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामोर, के अलावा संभाग के विधायकगण, संभागायुक्त, जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में विधायक डॉ पांडेय ने कहा कि अतिवृष्टि से खेतों में पानी भरने से अफलन और पीला मोजेक से बड़े पैमाने पर फसलो की क्षति हुई। जिसके लिए ग्राम वार, खेत वार सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराने के पश्चात सर्वे कराया गया। इसके अलावा वर्तमान में भी बारिश होने से खेतों में कटी हुई फसल भी खराब हो रही है। इस क्षति की पूर्ति के राजस्व विभाग से मुआवजा सहायता एव फसल बीमा का लाभ समय पर मिल जाये। डॉ पांडेय की बात का समर्थन समस्त विधायको ने किया, जिस पर डॉ राजौरा ने आश्वस्त किया कि वे भोपाल में बीमा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बैठक करेंगे। फसल मुआवजा के लिए प्रदेश शासन गंभीर है, शीघ्र निराकरण करेगे।बैठक में विधायक डॉ पांडेय ने जावरा बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र में जल की उपलब्धता की बात उठाते हुए कहा कि प्रशासन इसकी अनुमति प्रदान करे ताकि उद्योग प्रारम्भ हो सके, इसके अलावा शेष भूखंड के लिए पुन: विज्ञप्ति जारी की जाये ताकि निवेशक यहां आ सके। बरगढ़ से भैसाना सड़क निर्माण में हो रही देरी और शेष किसानों को मुआवजा देने, लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदाय करने, सुदुर सड़क, खेत सड़क योजना को प्रारम्भ करने, मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने जैसे विभिन्न विषयों पर बात रखी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment