(रतलाम)अनुष्ठान से ही आत्म शक्ति जाग्रत होती है - महासती डॉ संयमलता म.सा.

  • 24-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 24 जुलाई। जिस प्रकार मग्र के भीतर कस्तूरी छिपी होती है उसी प्रकार सर्वग्यता ओर पूर्ण अनुभूति प्रत्येक आत्मा मे निहित है, केवल उसे जाग्रत करने की आवश्यकता है । उक्त विचार दक्षिण चन्द्रिका जैन दिवाकरीय महासती डॉ. संयमलता जी म सा ने भगवान मुनि सुव्रत स्वामी के नाम के मंत्रो का उच्चारण अनुष्टान के अंतर्गत आयोजित धर्मसभा मे कहे।आपने कहा की इस अनुष्ठान का सही विश्वास ओर आत्म शक्ति को जाग्रत करने का एक अद्भुत तरीका बताया । जो परिवार के सदस्यो ओर स्वयं को छोटी मोटी परेशानियों , कष्टों ओर संकटो से मुक्त रहने की शक्ति प्रदान करता है । अनुष्ठान मे महासती डॉ अमितप्रज्ञा जी, महासती डॉ कमलप्रज्ञा जी, महासती सौरभप्रज्ञा जी का सानिध्य भी मिला।अनुष्ठान के लाभार्थी घेवरमल जी रवि जी बोथरा परिवार रहे। शुक्रवार पाश्र्व पद्मावती एकासन का लाभ श्रीमती चन्द्रप्रभादेवी कल्याणमल भटेवरा परिवार के राजेश, नीलेश मनीष भटेवरा परिवार ने लिया। रविवार को गुरु आनन्द केवल जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 1008 सजोडे अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण लाभ पन्नालाल भरत कुमार कोठारी परिवार बैंगलोर वाले ने लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment