(रतलाम)अर्थभाव ग्रस्त विद्वानों/साहित्यकारों कलाकारों से आर्थिक सहायता हेतु आवेदन आमंत्रित
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 29 सितंबर। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम द्वारा बताया गया कि संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा अर्थभाव ग्रस्त विद्वानों/साहित्यकारों कलाकारों और उनके अस्तित्व वित्तीय सहायता योजना 2023 अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु अधिसूचित किया गया है । इसके अंतर्गत वित्तीय सहायता हेतु 60 वर्ष से अधिक आयु का ऐसा व्यक्ति जिसका विद्या कला तथा साहित्य के प्रति योगदान महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय हो, परंपरागत विद्वान जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो भले उनका कोई ग्रंथ प्रकाशित न हुआ हो, आश्रित (अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित दिवंगत लेखक या कलाकार की विधवा विधुर और नाबालिग बच्चे), विशेष परिस्थितियों में दिवंगत लेखक कलाकार के पूर्णत: आश्रित वृद्ध माता पिता, नाबालिग भाई और बहन एवं दिव्यांग भाई-बहन जो दिवंगत लेखक/कलाकार पर पूर्णता आश्रित हो और उनकी आय का कोई स्त्रोत न हो ऐसे प्रकरणों में न्यूनतम आयु की सीमा की बाध्यता नहीं होगी, आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक एवं 65 वर्ष से कम हो, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु और ऐसे स्थाई रूप से दिव्यांग जो आजीविका का साधन जुटाने में असमर्थ है एवं आवेदक और उनके आश्रित तथा आवेदक एवं उनके परिवार के सदस्यों को उनकी आर्थिक स्थिति अनुसार मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन 10 अक्टूबर तक कार्यालय जिला पंचायत रतलाम में कार्याकालीन समय एवं दिवस में जमा कर सकते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...