(रतलाम)अल्पावधि रोजगारउन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन

  • 24-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं सेडमेप के तत्वाधान में तीस दिवसीय अल्पावधि रोजगारउन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स का समापन समारोह ए डी एम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार उन्मुख कार्यक्रम कॉलेज में सतत रूप से चलते रहना चाहिए ,जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर और भविष्य को निखारने का अवसर मिलता रहे और वह आत्मनिर्भर बनकर ,अपने परिवार की समृद्धि में योगदान दे। नए-नए स्किल सीख कर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है ।प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि चरैवेति चरैवेति आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वाय.के. मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि शासन ने विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। हमारा यही प्रयास रहता है कि विद्यार्थी अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ ले । कैरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है । विद्यार्थियों ने ब्यूटीशियन का कोर्स सीखा अब इसे व्यावसायिक रूप में अपनाएं और इसे कार्यरूप में परिणीत करें और कॉलेज का नाम रोशन करें । हमारे विद्यार्थी जब हमें हर जगह कार्य करते हुए दिखते हैं तो महाविद्यालय परिवार गौरव महसूस करता है। उन्होंने कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक एवं प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश बोरासी सहित समस्त सदस्यों को इस कोर्स के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी । कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. मौर्य ने विद्यार्थियों को इस कोर्स को सीखने और उत्साह से इस कोर्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।उद्यमिता विकास केंद्र के जिला समन्वयक विजय चौरे ने विद्यार्थियों से कहा कि एक महीने तक आपने बड़ी तल्लीनता से व मेहनत से इस कोर्स को सीखा है और अब इसे आप व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाए। इस कोर्स में लागत कम और आय अधिक है अगर आप इसे एक स्थान पर नहीं चला सकते तो एक किट तैयार करें और घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध करा सकते हैं। अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं अब रुकना नहीं है, जो सिखा है उसका उपयोग भी करना है ।इस संपूर्ण कोर्स को सिखाने वाली विषय विशेषज्ञ एवं ब्यूटीशियन श्रीमती ज्योति मीणा ने छात्राओं को मन लगाकर सीखने पर हर्ष व्यक्त किया। पब्लिक स्पीकर और सॉफ्ट स्किल ट्रेनर रोहित पाटीदार ने विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के बारे में बताया।विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण के अनुभव सब के साथ साझा किये मेघा गोयल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन रोजगारोन्मुखी ब्यूटीशियन कोर्स के अंतर्गत हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है, ना सिर्फ सीखने को मिला बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है । इसलिए ब्यूटीशियन कोर्स के अंतर्गत जिन भी लड़कियों ने थोड़ा बहुत कुछ सीखा था उन्होंने उस स्किल को ओर बेहतर बनाया है और जिनको यह स्किल नहीं आती थी वे भी आज स्किल्ड हैं । हमारी मेंटर ज्योति मीणा मेडम ने इस पूरे कोर्स में हमें बहुत अच्छे से मार्गदर्शित किया है। इस कोर्स को सीखने के बाद मुझमें एक आत्मविश्वास आया है, साथ ही ऐसे अन्य कोर्स अगर पढ़ाई के साथ इस कॉलेज में होते हैं तो हम उनमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहेंगे।चंचल रेखा ने कहा कि यह तीस दिवसीय कोर्स था इसमें हमने सौंदर्य की सभी विधाओं को सीखा और उनकी प्रेक्टिस भी की। दिव्या पंवार ने कहा कि इस कोर्स को सीखने के बाद मैं इसे रोजगार के रूप में अपनाना चाहुंगी। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट दिए गए।कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती को माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना का मधुर गायन दीक्षिता शर्मा ने किया । अतिथियों के स्वागत के पश्चात कोर्स समन्वयक डॉ.भारती लुणावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा तनिष्का शर्मा और अतिया अंसारी ने किया। आभार कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉक्टर अमरीश हांडा ने माना। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment