(रतलाम)अवैध ढाबों को तड़के 4 बजे ढहाने की कार्रवाई और प्रशासन बैकफुट पर

  • 13-Oct-25 12:00 AM

- जिस जमीन की रजिस्ट्री उसे भी अवैध बताकर तोड़ा, नाराज लोगों ने दी ऐट लेन पर चक्काजाम की चेतावनीरतलाम, आरएनएस, 13, अक्टूबर। रतलाम जिले के नामली क्षेत्र में सोमवार तड़के 4 बजे जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से बने ढाबों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई अब जिला और पुलिस प्रशासन के लिए गले की हड्डी बन चुका है। अवैध ढाबों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक ढाबा ऐसा भी नेस्तानाबूद कर दिया, जिस जमीन की रजिस्ट्री है जमीन मालिक के समर्थन में ग्रामीण और परिजन ने नामली थाने के बाहर बैठकर धरना शुरू कर दिया हैं। चेतावनी दी है कि प्रशासन ने अगर दोबारा ढाबे का निर्माण नहीं किया तो चरणबद्ध आंदोलन कर जिला प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ ऐट लेन पर चक्काजाम किया जाएगा। दिल्ली–मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे और फोरलेन के किनारे चल रहे अवैध ढाबों के खिलाफ अचानक सोमवार सुबह 4 बजे शुरू जेसीबी की मदद से ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई। प्रशासन को ऐट लेन कंपनी की तरफ से सूचना मिल रही थी कि इन ढाबों पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की योजना बनाई। नामली के आगे टोल नाके के पास स्थित दो ढाबों के साथ ही बड़ौदा गांव फंटे पर पुलिस चौकी के पास बनी दो गुमटियों पर भी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बीच में एक नया बवाल खड़ा हो गया है। नामली में नाश्ता पॉइंट के नाम से संचालित रेस्टोरेंट को भी ढहा दिया गया, जबकि यह रेस्टोरेंट निजी भूमि पर संचालित हो रहा था। भूमि के स्वामी अभिषेक शर्मा ग्रामीणों के साथ नामली पहुंचे और जोरदार विरोध दर्ज कराया। विरोध के बाद बैकफुट पर रतलाम प्रशासननिजी भूमि पर संचालित रेस्टोरेंट को धराशायी करने के पूर्व भी जमीन स्वामी अपनी मलकियत की रजिस्ट्री लेकर प्रशासन के अधिकारियों के सामने वस्तुस्थिति बताते रहे,लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई । इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने नामली थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराते हुए धरने पर बैठ गए। प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता के समक्ष गलती स्वीकारी है। मामले में अभी कोई भी वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। इधर प्रदर्शन में शामिल लोगों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन अपनी गलती को स्वीकारते हुए रेस्टोरेंट का निर्माण नहीं करेगा तो वह एकजुट होकर ऐट लेन पर चक्काजाम करेंगे। अभी फिलहाल पूरे मामले में बैकफुट पर खड़ा नजर आ रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment