(रतलाम)आंकाक्षा हाट गुलाब चक्कर रतलाम प्रदर्शनी में विशेष छुट 04 सितम्बर तक
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 02 सितबंर। रतलाम जिले के प्रभारी प्रबंधक खादी ग्रामोधोग बोर्ड जिला पंचायत रतलाम द्वारा यह जानकारी दी गई कि आंकाक्षा हाट गुलाब चक्कर रतलाम प्रदर्शनी में म.प्र. खादी तथा ग्रामोधोग बोर्ड द्वारा विंध्या वैली उत्पाद, शहद, अगरबत्ती ग्रीसलीन सोप, शेग्यु, सरसो तेल घानी का एवं कबीरा ब्राण्ड खादी के रेडिमेंट वस्त्र, शर्ट, कुर्ता, जाकेट सिल्क साडियो पर 20 से 10 प्रतिशत की विशेष छुट 04 सितम्बर तक दी जावेगी। उपभोक्ता हाट में आकर विशेष छूट का लाभ उठावे।
Related Articles
Comments
- No Comments...