(रतलाम)आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत होगा प्रवेश
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 03 अक्टूबर। आईटीआई प्राचार्य बाजना ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बाजना में सत्र 2023 में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एक वर्षीय) एनएसक्यूएफ, एससीवीटी) के 41, फीटर (दो वर्षीय) व्यवसाय के 11 एवं इलेक्ट्रीशियन (दो वर्षीय) व्यवसाय की एक सीट हेतु इच्छुक आवेदक 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 222.स्रह्यस्र.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा नजदीकी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बाजना से सम्पर्क कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...