(रतलाम)आज का दिन रतलाम के लिए होगा ऐतिहासिक
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे रीजनल इंडस्ट्री स्कील एंड एम्प्लायमेंट कांक्लेव का शुभारंभइंडस्ट्री कॉन्क्लेव से लिखी जाएगी रतलाम के औद्योगिक विकास की नई ईबारतख्यात उद्योगपति तथा निवेशक रतलाम में रहेंगे मौजूदआयोजन की सभी तैयारियां पूर्णरतलाम, आरएनएस, 26, जून। शुक्रवार 27 जून का दिन रतलाम के औद्योगिक विकास के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जून को रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री स्कील एंड एम्प्लायमेंट कांक्लेव, (राइज 2025) का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं देश प्रदेश के ख्यात उद्योगपति तथा निवेशक राइज 2025 में उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार का दिन रतलाम के औद्योगिक विकास की तस्वीर को बदलने वाला होगा, जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों और निवेशकों से वन टू वन चर्चा करके रतलाम के औद्योगिक विकास की नई ईबारत लिखेंगे। रतलाम के औद्वोगिक क्षैत्र की बदलती सकारात्मक तस्वीर को स्थापित करेंगे। स्थानीय नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर प्रात: 11:00 बजे से प्रारम्भ होने वाले आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।मुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटनरीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रथम सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। स्वरोजगार योजना में सफलता की कहानियों की प्रदर्शनी तथा लाभार्थियों से चर्चा होगी। सूक्ष्म लघु मध्यम मंत्री चैतन्य काश्यप स्वागत उद्बोधन देंगे। डीआईपीआईपी एमएसएमई कौशल विभाग की लघु फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर न्यू झील फैशन लिमिटेड के फाउंडर श्री दीनबंधु त्रिवेदी का उद्बोधन होगा।मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार मूलक औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन लोकार्पणमुख्यमंत्री डॉ. यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रारंभ में रतलाम तथा रीवा, सागर, अलीराजपुर, पीथमपुर आदि स्थानों पर स्थापित होने वाली रोजगार मूलक औद्योगिक इकाइयों के निर्माण का भूमि पूजन लोकार्पण करेंगे। एमएसएमई विभाग से आशय पत्र, भूमि आवंटन पत्र प्राप्त करने वालों से चर्चा करेंगे, इनमें प्रदेश के अन्य स्थानों के हितग्राही भी सम्मिलित हैं।मुख्यमंत्री करेंगे करोड़ों रुपए के ऋण अनुदान का वितरणमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कांक्लेव में शासन की योजनाओं के अंतर्गत करोड़ो रूपयों के ऋण तथा अनुदान राशि का वितरण हितग्राहियों को करेंगे। इस दौरान 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को 24 करोड रुपए ऋण लाभ का वितरण किया जाएगा। लोकमाता अहिल्याबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राहियों को अनुदान वितरण किया जाएगा। प्रदेश में एमएसएमई स्वरोजगार क्रेडिट में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन चयनित बैंकों का सम्मान करेंगे। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 10-10 लाभार्थियों को मंच से हित लाभ वितरण किया जाएगा।औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि पूजन, लोकार्पणरीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि पूजन लोकार्पण करेंगे जिनकी सम्मिलित लागत 243.11 करोड़ है। एमएसएमई विभाग अंतर्गत 329 हेक्टेयर के 243 करोड़ लागत से तैयार होने वाले 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन लोकार्पण किया जाएगा। प्रदेश के अलीराजपुर सीएफसी का भूमि पूजन तथा 11 राज्य क्लस्टर्स का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। डीटीआईसी के अंतर्गत प्रदेश के निवाड़ी, आगर-मालवा तथा रायसेन में निर्मित भवनों का भी लोकार्पण किया जाएगा। एमएसएमई अंतर्गत निवाड़ी, आगर-मालवा तथा रायसेन के नवीन डीटीआईसी कार्यालय भवनो का लोकार्पण भूमि पूजन किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र सेमरी कांकड़ जिला उज्जैन में 67.23 करोड रुपए लागत से निर्मित होने वाले नवीन उद्योग क्षेत्र का भूमि पूजन किया जाएगा।मुख्यमंत्री मंच से युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर तथा उद्योगपतियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान करेंगेरतलाम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंच से ही कौशल विकास विभाग के अंतर्गत आकांक्षी युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर प्रदान करेंगे। एमएसएमई विभाग के अंतर्गत उद्योगपतियों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा एमएसएमई विभाग अंतर्गत निवेश करने वाली रोजगार मूलक औद्योगिक इकाइयों को भूमि के लिए आशय पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा एमपीआईडीसी के 2 हजार 850 करोड रुपए से अधिक निवेश करने वाली तथा 5 हजार 450 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार देने वाली 27 औद्योगिक इकाइयों को 125 हेक्टेयर भूमि के लिए आशय पत्र वितरित किए जाएंगे।एमओयूरतलाम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में एमएसएमई विभाग तथा वॉलमार्ट के मध्यप्रदेश की एमएसएमई मार्केट एक्सेस के लिए एमओयू होगा। इसके अलावा एमएसएमई विभाग तथा ओंड के मध्य प्रदेश एमएसएमई मार्केट एक्सेस के लिए एमओयू एक्सचेंज किया जाएगा।मुख्यमंत्री का संबोधन एवं निवेशकों के साथ चर्चारीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में दोपहर लगभग 1:15 बजे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का विशेष संबोधन होगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख निवेशकों के साथ वन टू वन चर्चा की जाएगी। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का समांतर सत्र निवेश नीतियों तथा तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार पर पर केंद्रित होगा। इस दौरान प्रदर्शनी, स्वरोजगार, रोजगार, ओडीओपी, जीआई उत्पाद के लिए विशिष्ट पवेलियन एमएसएमई सेक्टर के उत्पादों का प्रदर्शन युवा संगम स्टॉल तथा पवेलियन भी लगावे जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...