(रतलाम)आधार परीक्षा पास आपरेटर्स हेतु आवेदन 21 जुलाई तक आमंत्रित

  • 09-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस,? 09 जुलाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रतलाम अंतर्गत संचालित 10 बाल विकास परियोजनाओं (आलोट, सैलाना, रतलाम ग्रामीण 1, रतलाम ग्रामीण-2, रतलाम शहर 1, रतलाम शहर 2, बाजना, पिपलोदा, जावरा शहर, जावरा ग्रामीण) की 10 आधार मशीनों (प्रत्येक परियोजना हेतु 02 मशीनों के मान से) के संचालन हेतु आधार परीक्षा पास आपरेटर्स का अस्थाई रूप से चयन किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक आवेदक 21 जुलाई 2025 शाम 4 बजे तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्र-215 से आवेदन शासकीय कार्य दिवसों के कार्यालयीन समय में प्राप्त कर जमा कर सकते है।आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड, कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो 2, एनएसईआईटी द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण होने का वैध प्रमाण पत्र, आधार कार्य संबंधी अनुभव प्रमाण पत्र, आवेदक जिला रतलाम का निवासी होने संबंधी मूल निवासी प्रमाण पत्र, ऑपरेटर यूआईडीएआई द्वारा ब्लैक लिस्ट/सस्पेंडेड न हो, इस सम्बन्ध में 100 रु के नॉन ज्यूडिशियल स्टॉम्प पर शपथ पत्र, आवेदक पर कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व न होने संबंधी पुलिस थाने से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment