(रतलाम)इंदौर के युवकों ने अपहरण कर युवक को सात दिन बंधक बनाकर रखा, वीडियो बनाकर पत्नी को भेजकर रुपए मांगे, तीन गिरफ्तार
- 18-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मानपुर के जंगल में झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा था, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारीरतलाम, आरएनएस, 18, सितम्बर। पुलिस ने जिले के ग्राम ढोढर से अपहृत किए गए युवक का पता लगाकर उसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार उसका अपहरण मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े इंदौर के युवकों ने किया था। उसे मानपुर के जंगल में स्थित एक खेत में ले जाकर झोपड़ी के अंदर सात दिन तक बंधक बनाकर रखा गया तथा उसके साथ मारपीट भी की गई। उसके बंधक बनाने के वीडियो उसकी पत्नी को भेज कर रूपों की मांग की जाती रही। पुलिस ने खोजबीन का इंदौर के तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से युवक को मुक्त कर लिया है। मामले में इंदौर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।मामला यह है कि 45 वर्षीय बालूराम मेघवाल निवासी ग्राम सांकरिया जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) 11 सितम्बर 2025 को बाइक पर पत्नी निर्मलाबाई के साथ उज्जैन की तरफ जा रहा था। तभी महू-नीमच हाईवे स्थित रतलाम जिले के ग्राम ढोढर में कार में कुछ युवक आए थे तथा बालूराम का अपहरण कर लिया था। इनके बाद उसे कार में बैठाकर ले कहीँ ले गए थे। तीन दिन बाद 14 सितम्बर को बालूराम की पत्नी निर्मलाबाई ने रिंगनोग थाने की ढोढर पुलिस चौकी पर जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। तभी से पुलिस युवक व अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही थी तथा मंगलवार रात युवक को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कर लिया। एसपी अमित कुमार ने गुरुवार दोपहर पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एएसपी राकेश खाखा व विवेककुमार लाल, जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन तथा रिंगनोद थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद के नेतृत्व में बालूराम व अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए टीम गठित की थी। टीम ने जांच शुरू की तो आता चला कि बालूराम का अपहरण इंदौर के कुछ युवकों ने किया है तथा वे उसे इंदौर की तरफ ले गए है। आरोपियों की तलाश में टीम इंदौर, पीथमपुर, चौरल तथा मानपुर के जंगलों में खोजबीज करने पहुंची। इसी दौरान 17 व 18 सितम्बर की दरमियानी रात जानकारी मिली कि बालूराम को मानपुर के जंगल में बंधक बनाकर रखा गया है। टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की तो आरोपियों को पता चल गया कि पुलिस आ रही है। वे बालूराम को कार से दूसरी जगह शिफ्ट करने ले जाने लगे तो रास्ते मे मानपुर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी 33 वर्षीय नरेंद्र उर्फ सरदारसिंह चौहान पिता संतोष चौहान (नायक) निवासी कुंदन नगर इंदौर, 18 वर्षीय युवराज उर्फ टिम्मा पिता नितिन बिरनवाल निवासी यादव मोहल्ला महू जिला इंदौर व 18 वर्षीय अभिषेक चौहान पिता सचिन चौहान निवासी गांगलिया खेड़ी जिला इंदौर को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से बालूराम छुड़ाया। इसी बीच आरोपी राहुल गुप्ता निवासी इंदौर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मामले में सोनू उर्फ मुनीर निवासी देवास के शामिल होने की भी जानकारी मिली है। राहुल व सोनू की तलाश की जा रही है।एसपी अमित कुमार ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपियों व बालूराम के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद है, इसके चलते ही अपहरण किया गया था। यह भी पता चला है कि आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े है तथा यह बात भी सामने आई है कि मादक पदार्थ के लेनदेन को लेकर अपहरण किया गया था, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। टीम में एसआई रघुवीर जोशी, राजेश मालवीय, एएसआई गजेंद्र सिंह सक्तावत, प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय, आरक्षक जितेन्द्र व्यास, नरेन्द्र जगावत, शोभाराम शर्मा, मुकेश गेहलोत, संतोष वाघेला, सैनिक सुरेश उपाध्याय, विपुल भावसार आदि शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...