(रतलाम)इंस्पायर में रतलाम जिले ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 05 अक्टूबर। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में सत्र 2023-24 के लिए रतलाम जिले से 900 स्कूलों के 3982 आइडिया अपलोड हुए। इस तरह रतलाम जिले ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान पाया है। सतना जिले ने 4794 आइडिया अपलोड कर प्रथम स्थान पाया।रतलाम जिले के आलोट ब्लॉक के 180 स्कूल में से 113 स्कूल ने 478 आइडिया अपलोड किए, बाजना ब्लॉक के 118 स्कूल में से 99 स्कूल ने 470 आइडिया अपलोड किए, जावरा ब्लॉक के 210 स्कूल में से 169 स्कूल ने 791 आइडिया अपलोड किए, पिपलोदा ब्लॉक के 144 स्कूल में से 129 स्कूलों ने 549 आइडिया अपलोड किए, रतलाम ब्लॉक के 338 स्कूल में से 285 स्कूलों ने 1250 आइडिया अपलोड किए, सैलाना ब्लॉक के 105 में से 105 स्कूलों ने 444 आइडिया अपलोड किए।रतलाम जिले के सभी शासकीय (6 से 12 तक के) विद्यालयों ने अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को इस शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में सहभागिता सुनिश्चित कर 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में विज्ञान विषय की विशिष्ठ जीवंत परंपरा का निर्वहन शासकीय विद्यालयों ने किया है वहीं अशासकीय विद्यालय पीछे छूट गए। इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने सभी आइडिया अपलोड करने वाले विद्यालयों को विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने वाली राष्ट्रीय स्तर की योजना में सहभागिता करने की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।इंस्पायर अवार्ड मानक के सहायक नोडल अधिकारी एडीपीसी अशोक लोढ़ा, जिला विज्ञान अधिकारी जितेंद्र जोशी और सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय ने सभी ब्लॉक विज्ञान अधिकारियो और संकुल विज्ञान अधिकारियो का सतत प्रयास से जिले को दूसरा स्थान दिलाने में महती भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...