(रतलाम)उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस के अंतर्गत रतलाम एंथम गीत का चयन

  • 18-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 18 सितंबर। उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत शा. मॉडल उ.मा.वि.सैलाना की शिक्षिका श्रीमती सुरभि व्यास के सत्र संचालन की वीडियो क्लिप का चयन उमंग एंथम गीत के लिए हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान, यू.एन.एफ.पी.ए (यूनाइटेड नेशन्स फण्ड फॉर पाप्यूलेशन एक्टिविटीज) एवं बीजीएमएस (भारतीय ग्रामीण महिला संघ) इन्दौर के संयुक्त तत्वाधान, निर्देशन एवं मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग से एवं स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों से उमंग कार्यक्रम के लिए उमंग-एंथमÓÓ तैयार किया गया है।उमंग-एंथमÓÓ उमंग की गतिविधियों के पहले म.प्र. के प्रत्येक हाईस्कूल/उ.मा.वि. में दिखाया जाना है।यह इंस्पिरेशनल सांग (एंथम) भारत के कई राज्यों के दिखाया जाएगा। रतलाम जिले के लिए बडे हर्ष एवं गर्व का विषय है कि इसमें रतलाम की 4 गतिविधियों का समावेश हुआ है। शा.उ.मा.वि. नवीन कन्या रतलाम की बालिका बाईक चलाते हुए, विद्यालय की छात्राऐं बैण्ड का प्रदर्शन करते हुए एवं शा.उ.मा.वि.चिकलाना के विद्यार्थी गतिविधि करते हुए, जीवन में बाधाओं के होते हुए कैसे आगे बढ़ेÓÓ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment