(रतलाम)उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क पर दी जायेगी मतदाता सूची

  • 18-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 18 अक्टूबर। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार को मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति प्रदाय की जायेगी। मतदाता सूची प्रदाय करने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षाकार द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। इसके लिये निर्धारित शुंल्क चालान द्वारा जमा करना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा सिंगल साईड प्रिंट आउट के लिए प्रति पृष्ठ 5 रूपये तथा डबल साइड प्रिंट आउट के लिए 7 रूपये प्रति पेज की दर निर्धारित की गई है। आवेदक उक्त राशि सायबर ट्रेजरी की वेबसाईट पर जाकर विभाग कोड 21 चयन कर मद/शीर्ष 0070-02-101-0216 में राशि ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment