(रतलाम)एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में कराए गए विभिन्न कार्य
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 22 अगस्त। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना ने बताया कि संस्था में सत्र 2025-26 में विभिन्न कार्य करवाएं गए है। कार्य इस प्रकार है- विद्यालय के दोनों भवनों (जूनियर एवं सीनियर) में आर. ओ. एवं वाटर कूलर की स्थापना, बालक एवं बालिका छात्रावासों तथा विद्यालय के शौचालयों एवं स्नानागारों की रंगाई पुताई, बालिका छात्रावास के कक्षों की खिड़कियों में जाली लगाने का कार्य, विद्यालय के सम्पूर्ण परिसर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, बालिका छात्रावास के सभी कक्षों में पर्याप्त पंखे एवं ट्यूबलाइट की व्यवस्था, मैस में छात्र एवं छात्राओं के बैठने हेतु पर्याप्त टेबल की व्यवस्था, मैस में बच्चों के बर्तन रखने हेतु अलमारी में दरवाजे लगाने का कार्य, बालिका छात्रावास के सम्पूर्ण परिसर में खरपतवार नाशक दवा का छिडकाव एवं साफ-सफाई का कार्य, बालिका छात्रावास में आर. ओ. की मरम्मत, बालक छात्रावास में पंखे एवं ट्यूबलाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है, बालक छात्रावास के सम्पूर्ण परिसर में खरपतवार नाशक दवा का छिडकाव किया जा चुका है एवं साफ-सफाई का कार्य प्रगति पर है, विद्यालय के संपूर्ण परिसर, छात्रावासों एवं मैस में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, छात्र एवं छात्राओं को माह अप्रैल, जुलाई एवं अगस्त के दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण हो चुका है, छात्र एवं छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण हो चुका है, बालक छात्रावास में नवीन आर. ओ. की स्थापना का कार्य प्रगति पर है, बालक एवं बालिका छात्रावास के सभी कक्षों में बाल्टी, मग, पोंछा तथा झाड़ू का वितरण किया जा चुका है।
Related Articles
Comments
- No Comments...