(रतलाम)एक्सपायर हो चुकी खाद्य सामग्री बेच रहा था किराना व्यापारी, हो सकती थी बड़ी घटना
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
खाद्य अधिकारी पहुंचे पिरोदिया किराना स्टोरअधिकारियों ने जब्त किया लाल मिर्च पाउडर मिल्क पाउडर, भागर घी और सौंफ के नमूने भेजे जाएंगे प्रयोगशालाअन्य दुकान से लिया बेसन का नमूनारतलाम, आरएनएस, 12 अक्टूबर। एक्सपायर हो चुकी खाद्य सामग्री बेचने में भी किराना व्यापारी पीछे नहीं है जो कि कभी भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है मगर हानि से बचने के लिए जानलेवा खेल खेल रहे हैं। वह तो गनीमत रही कि खाद्य विभाग की टीम पहुंच गई और खराब सामग्री जब्त की अन्यथा आदिवासी अंचल में भी बड़ी घटना हो सकती थी। व्यापारी वर्ग आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने पर आमादा है।खाद्य अधिकारी मंडोरिया सामग्रीजिले के बाजना में खाद्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया के नेतृत्व में दल ने गढ़ी गमना मार्ग स्थित पिरोदिया किराना स्टोर का निरीक्षण किया। यह सब खाद्य सामग्री हुई जब्तइस दौरान दुकान से एक्सपायरी लाल मिर्च पाउडर लगभग 5 किलो, सोनपरी भागर 5 किलो, मालवा किंग ऑयल के 4 पैकेट तथा नोवा मिल्क पाउडर के 250 ग्राम के 10 डिब्बे जब्त किए गए। घी और सौंफ के लिए नमूनेखाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकान संचालक को नोटिस जारी किया, साथ ही घी और सौंफ के नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। इसके अतिरिक्त, रतलाम रोड स्थित भवानी नाश्ता पॉइंट से बेसन का नमूना लिया गया, जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।उपभोक्ता हित में कार्रवाई रहेगी निरंतरखाद्य सुरक्षा अधिकारी मंडोरिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...