(रतलाम)एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बिल्व फाउण्डेशन अहमदाबाद से प्राप्त 60,000 बीजों को वितरित किया गयारतलाम, आरएनएस, 09 जुलाई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदर्श ग्राम की स्थापना में जनभागीदारी के माध्यम से आदर्श ग्राम की अवधारणा को साकार करने के लियें जन अभियान परिषद कार्य कर रहा है इसी तारतम्य में म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड रतलाम के आदर्श ग्राम बिलपांक का म.प्र. जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने भ्रमण कर एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण, बीजोरोपण व समिति की बैठक ली।इस अवसर पर संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि आदर्श ग्राम की अवधारणा को साकार बनाने के लियें स्वैच्छिकता , सामूहिकता, स्वाबलंबन एवं सेवा का भाव समाहित रहे, सामाजिक समरसता, विवाद मुक्त ग्राम, पुस्तकालय, संस्कार केन्द्र, नर्सरी, नवांकुर वाटिका, नवांकुर सखियों का चिहांकन, शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन, आदि पर प्राथमिकता से कार्य किया जावें, साथ ही चयनित नवांकुर सखी के द्वारा रोपित बीजों की रोपणी का अवलोकन कर बताया कि नवांकुर सखियों के माध्यम से हर नवांकुर सखी को 11 बीजों रोपित प्रस्फुटित पौधे उपलब्ध करायें जाकर पर्यावरण सरंक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण पहल होगी।इस अवसर पर ग्राम भ्रमण कर विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया गया तथा मुक्ति धाम में पौधारोपण किया गया। तथा जिलें के विकासखण्ड समन्वयकों की बैठक आदर्श ग्राम में संभाग समन्वयक द्वारा ली गयी और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। तथा बिल्वा फाउण्डेशन अहमदाबाद से प्राप्त बिलपत्र के 60,000 बीजों को विकासखण्ड समन्वयकों को प्रदान कियें गयें ताकि बीजोरोपण किया जा सकें।आदर्श ग्राम भ्रमण के दौरान जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक मुकेश कटारिया, निर्मल अमलियार, शिवशंकर शर्मा, शैलेन्द्र सिंह सोंलकी, रतनलाल चरपोटा, मेंटर्स परामर्शदाता धर्मपाल शर्मा, नवांकुर संस्था विले फॉउंडेशन के ओमप्रकाश पाटीदार, प्रत्युश पाटीदार, दीपक, राजेश मकवाना, संजय, आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...