(रतलाम)एमसीसी टीम का गठन, नोडल अधिकारी नियुक्त
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 04 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 अन्तर्गत निम्नानुसार एमसीसी टीम का गठन करते हुए भू प्रबंधक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राधेश्याम मण्डलोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम (ग्रामीण) अजजा के लिए एमसीसी टीम में एसडीएम रतलाम ग्रामी त्रिलोचन गौड, तहसीलदार श्रीमती पिंकी साठे, सीईओ जनपद, मुख्य नपा अधिकारी नामली नासिर अली तथा मुख्य नपा अधिकारी धामनोद जगदीश भेरवे रहेंगे। 220 रतलाम (शहर) हेतु एसडीएम रतलाम ग्रामीण संजीव केशव पाण्डे, निगम आयुक्त ए.पी.एस. गहरवार, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख अखिलेश मालवीय, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुरेशचन्द्र व्यास, सिटी इंजीनियर जी.के. जायसवाल सम्मिलित हैं।221 सैलाना (अजजा) हेतु एसडीएम सैलाना श्री मनीष कुमार जैन, तहसीलदार जगदीश रण्धा, तहसीलदार बाजना मृगेन्द्रसिंह सिसौदिया, तहसीलदार रावटी श्रीमती अश्विनी गोहिया, सीईओ जनपद सैलाना गोवर्धन मालवीय, सीईओ जनपद बाजना सुश्र अलफिया खान तथा मुख्य नपा अधिकारी सैलाना अनिल जोशी शामिल हैं। 222 जावरा हेतु एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार जावरा श्रीमती लीना जैन, तहसीलदार पिपलौदा देवेन्द्र कुमार दानगढ, सीईओ जनपद जावरा बलवंत नलवाया, सीईओ जनपद पिपलौदा श्रीमती पलक अग्रवाल, मुख्य नपा अधिकारी जावरा श्रीमती दुर्गा बामनिया तथा मुख्य नपा अधिकारी जनपद पिपलौदा अनवर गौरी एमसीसी टीम में सम्मिलित हैं।223 आलोट (अजा) एसडीएम सुश्री सुनील जासवाल, तहसीलदार आलोट सुश्री सोनम भगत, तहसीलदार ताल बसन्तीलाल डाबी, सीईओ जनपद आलोट ओमप्रकाश शर्मा, सीईओ आलोट दिलीप श्रीवास्तव, मुख्य नपा अधिकारी ताल राजा यादव तथा मुख्य नपा अधिकारी बडावदा रामचन्द्र सिंदल सम्मिलित हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...