(रतलाम)एसएनसीयू में नवजात शिशु मृत्यु में कमी आई : सिविल सर्जन डॉ. सागर

  • 08-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 08, अक्टूबर। जिला चिकित्?सालय रतलाम में एस.एन.सी;यू. नवजात शिशु गहन चिकित्?सा ईकाई में गंभीर रूप से बीमार बच्?चों की स्?वास्?थ्?य देखभाल की जाती है। इस संबंध में कलेक्?टर नरेन्?द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला स्?वास्?थ्?य समिति की बैठक में बच्?चों में होने वाली मृत्?यु रोकने के लिए यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि एमसीएच अस्?पताल में शिशु मृत्?यु के कारणों की जानकारी प्राप्?त कर रणनीति बनाने के लिए चाईल्?ड डेथ रिव्?यू बैठक का आयोजन शिशु रोग विशेषज्ञ एवं स्?त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों के साथ जिला चिकित्?सालय में किया गया। बैठक में किए गए विश्?लेषण के दौरान पाया गया कि विगत 3 माह पूर्व एसएनसीयू में होने वाली मृत्?यु दर लगभग 16 से 17 प्रतिशत थी जिसे एसएनसीयू में प्रोटोकॉल आधारित चिकित्?सा सेवाऐं प्रदान कर 11 प्रतिशत पर लाया जा सका है।सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने चाईल्?ड डेथ रिव्?यू बैठक के दौरान संस्?था आधारित एवं समुदाय आधा?रित गति?विधियों का आयोजन कर नवजात शिशु मृत्?यु दर में कमी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ एवं स्?त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, चिकित्?सा अधिकारी एवं अन्?य नर्सिंग ऑफिसर सहित विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment