(रतलाम)ऑब्जर्वर गोपालचंद ने सैलाना तथा जावरा में बैठकों में सम्मिलित हुए चेक पोस्ट निरीक्षण किया
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 02 नवंबर। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 का अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा सैलाना के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गोपालचंद्र आईएएस द्वारा गुरुवार को सैलाना तथा जावरा में बैठकों में हिस्सा लिया गया। साथ ही आब्जर्वर ने चेक पोस्ट के निरीक्षण भी किया, एसएसटी के कार्यों का जायजा लिया।गुरुवार को ऑब्जर्वर गोपालचंद सैलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र ग्राम वाली, अमरगढ़, श्रीखेड़ा, कोठारिया, बावड़ीखेड़ा तथा अमरगढ़ एवं कुंडा चेक पोस्ट पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार, सेक्टर ऑफिसर तथा लाइजनिंग अधिकारी राजकुमार भसनैया भी साथ थे। आब्जर्वर ने जावरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में निर्वाचन अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं की बैठक ली। इसी प्रकार की बैठक सैलाना में भी आयोजित की गई जिसमें ऑब्जर्वर द्वारा निर्वाचन संबंधी चर्चा करते हुए आदर्श आचरण संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठकों में आब्जर्वर ने मतदान के समय महत्वपूर्ण मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति रेंडमाइजेशन, कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम, निर्वाचन अभिकर्ता प्रस्तावक की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्रदान की प्रश्नों के उत्तर दिए।उल्लेखनीय है कि ऑब्जर्वर गोपालचंद रतलाम में महू-नीमच रोड स्थित इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 203 में ठहरे हैं, उनका मोबाइल नंबर 72259-42917 है। कक्ष का लैंडलाइन नंबर 07 412-313086 है। निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या, सुझाव के लिए आमजन प्रतिदिन कक्ष क्रमांक 203 में ऑब्जर्वर से मुलाकात कर सकते हैं। उनके लाइसेंस अधिकारी राजकुमार भसनैया के मोबाइल नंबर 930 3270 087 से भीसंपर्क किया जा सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...