(रतलाम)ऑब्जर्वर मुकाम बिकेन से दोपहर तीन से चार बजे तक मिल सकते हैं

  • 03-Nov-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 03 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना के लिए नियुक्त व्यय ऑब्जर्वर मुकाम बिकेन एस. इप्का गेस्ट हाउस रतलाम में निवासरत हैं। ऑब्जर्वर से निर्वाचन संबंधी कोई भी समस्या शिकायत के संबंध में प्रतिदिन दोपहर तीन से चार बजे तक आमजन द्वारा भेंट की जा सकती है। ऑब्जर्वर का मोबाइल नंबर 82696 89878 है, उनके लाइजनिंग अधिकारी यू.पी. अहिरवार का मोबाइल नंबर 94256 23760 है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment