(रतलाम)कथानुभूति कहानी संकलन का विमोचन समारोह 12 अक्टूबर को
- 12-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 12, सितम्बर। साहित्यिक संस्था Óअनुभूति के द्वारा अखिल भारतीय कहानी संकलन Óकथानुभूति का प्रकाशन कराया जाकर संस्था के गौरवमयी 50 वें वर्ष के प्रवेश शरद पूर्णिमा के संदर्भ में विमोचन समारोह दिनांक 12-10-2025 रविवार को अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा ।उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के संरक्षकद्वय सुरेश जैन, ठा. रमणसिंह सोलंकी एवं अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार ने देते हुए बतायाकि संस्था की बैठक में सर्वश्री हरिशंकर भटनागर, अब्दुल सलाम खोकर, रामचन्द्र गहलोत (अम्बर) आदि की मौजूदगी में निर्णय लिया गया ।उल्लेखनीय है कि संस्था Óअनुभुति द्वारा पूर्व में क्षितिज (1977), कविता गजल कैसे सिखे (2010) एवं अखिल भारतीय काव्य संग्रह, काव्यानुभूति (2022) के सफलतापूर्वक प्रकाशन पश्चात कथानुभूति (2025) चौथा कहानी संकलन प्रकाशन है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...