(रतलाम)कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं के लिए शिक्षकों का पैनल बनाया जाकर अध्यापन जारी

  • 01-Oct-24 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 01, सितंबर। रतलाम स्थित कन्या शिक्षा परिसर की कक्षा 11वीं तथा 12वीं की छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर खास तौर पर भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र की शिक्षा देने के लिए शिक्षकों का पैनल बनाया गया है। जिनके माध्यम से छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है।सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कन्या शिक्षा परिसर में उपलब्ध विभागीय शैक्षणिक अमले से अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है तथा परीक्षा परिणाम भी संतोषजनक रहे हैं, इसी शैक्षणिक अमले के द्वारा छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है तथा समय-समय पर नियमित रूप से वरिष्ठ शिक्षाविदों के द्वारा मार्गदर्शन एवं करियर काउंसलिंग भी की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment