(रतलाम)कपास विक्रय के पंजीयन के लिए किसानों को दस्तावेज लेकर आना होगा
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 27 अक्टूबर। भारतीय कपास निगम द्वारा किसानों का आधार आधारित सत्यापन करने के उपरांत समर्थन मूल्य पर किसानों से कपास की खरीदी की जा रही है। समर्थन मूल्य पर कपास के विक्रय के लिए किसानों को पंजीयन कराने अपना नवीनतम भूमि दस्तावेज जिसमें वर्ष 2023-24 में बोई गई कपास का विवरण लिखा हो, ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ही किसान कपास बेचने के लिए पात्र होगा। अत: किसानों से कहा गया है कि अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर, बी-1 खसरा की नकल एवं भू-अभिलेख पावती लेकर आयें। हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...