(रतलाम)कलेक्टर, एस.पी. सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया

  • 02-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 02 सितंबर। आगामी अनंत चतुर्दशी पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जुलूस एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शहर में प्रतिमा संग्रहण स्थलों एवं विसर्जन स्थल सेजावता तालाब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना, एसडीएम आर्ची हरित, नायब तहसीलदार पिंकी साठे उपस्थित थी। कलेक्टर श्री बाथम ने जूलूस के दौरान मार्गों पर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने एवं विसर्जन स्थल पर प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती करने के निर्देश दिये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment