(रतलाम)कलेक्टर ने बच्चो को वित्तीय प्रबंधन और इसके अभाव में होने वाला नुकसान समझाया

  • 09-Dec-23 12:00 AM

बांगरोद में वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम आयोजित रतलाम,09 दिसंबर (आरएनएस)। वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा जेथ पब्लिक स्कूल बांगरोद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों को वित्तीय जोखिम, बैंक व सभी बैंक व सरकार से संबंधित योजनाओ पर प्रकाश डाला गया। आरबीआई भोपाल के जसविंदर सिंह आहूजा जनरल मैनेजर हेमंत सोनी, रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्षका मंचासीन रहे।रतलाम लीड बैंक मैनेजर दिलीप सेठिया, नोडल अधिकारी एनके सोनी, स्वाधार फिन एसेक्स डिस्ट्रिक्ट इनचार्ज राय सिंह बेगाना, सीएफएल इंचार्ज दीपक शर्मा, ट्रेनर अमित गहलोत आदि ने सम्बोधित किया।जेथ पब्लिक स्कूल बांगरोद के प्रेसिडेंट चैतन्य जैन एवं प्रिंसिपल वर्षा शुक्ला द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम में कलेक्टर लक्षकारा ने विद्यार्थियों को वित्तीय प्रबंधन और इसके अभाव में होने वाले नुकसान आदि के बारे में विशेष रूप से समझाया। कार्यक्रम को सरपंच व्यास, जनपद उपाध्यक्ष पटेल ने भी संबोधित किया। आरबीआई भोपाल के जनरल मैनेजर सोनी ने विभिन्न प्रश्नों के उत्तर में बच्चों को पुरस्कृत भी किया7संचालन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लीड अधिकारी सेठिया ने किया एवं आभार स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती वर्षा शुक्ला ने माना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment