(रतलाम)कांग्रेस ने सोयाबीन की खराब फसल की अर्थी निकाली
- 06-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम,06 सितंबर (आरएनएस)।जिले में लगातार हो रही बारिश से फसलें चौपट हो गई है। पिपलौदा में कांग्रेस नेताओं ने सोयाबीन की खराब फसल की अर्थी निकाली। केंद्र व प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की। खराब हुई फसल की अर्थी को तहसील कार्यालय में ले जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह का फोटो लगाकर अंतिम संस्कार किया।पिपलौदा विकासखंड में अभी तक 52 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस समय तक यहां पर 22.36 इंच बारिश हुई थी। क्षेत्र में सोयाबीन से लेकर अन्य फसलें खेतों में पानी के भराव को लेकर पूरी तरह से खराब हो गई है।शनिवार दोपहर ब्लॉक कांग्रेस पिपलौदा द्वारा प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं व किसानों ने बारिश के बीच खराब फसल सोयाबीन की अर्थी सजाकर निकाली। नगर के तहसील कार्यालय में पहुंच मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की।केंद्रीय कृषि मंत्री व सीएम मुर्दाबाद के नारे लगाकर कार्यालय परिसर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान का फोटो के साथ अर्थी का जलाया।कांग्रेस नेताओं का कहना था कि भारी बारिश के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। बीमा कंपनी और प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सर्वे नहीं कराया जा रहा है। उसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिपलौदा और किसान कांग्रेस कमेटी ने किसानों के साथ मरी हुई फसल की अर्थी निकाल उसका अंतिम संस्कार किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...