(रतलाम)कानून व्यवस्था बनाने के लिए रतलाम में बदमाशों की धड़पकड़ तेज
- 22-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 22, जून। रतलाम जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और बदमाशों में कानून का खौफ पैदा करने के पुलिस सड़क पर उतर चुकी है। स्टेशन रोड पुलिस द्वारा जिलाबदर को गिरफ्तार करने के अलावा माणक चौक पुलिस ने भी शातिर हिस्ट्रीशीटर अनवर उर्फ पिस्टल को जिलाबदर के उल्लंघन में दबोचा है। इसके अलावा औद्योगिक थाना पुलिस ने भी आदतन दो बदमाशों की तलाशी के दौरान धारदार हथियार जब्त किए हैं।माणकचौक पुलिस ने जिलाबदर पिस्टल को दबोचामाणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर अनवर उर्फ पिस्टल (25) पिता जमील अहमद खोखर निवासी हरमाला रोड अभी चमारिया नाका पर मौजूद है। आरक्षक विशाल सेन और मनोहर सिंह को तत्काल मौके पर भेज घेराबंदी करवाकर शातिर जिलाबदर अनवर उर्फ पिस्टल को गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अनवर उर्फ पिस्टल को रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 29 अप्रैल 2025 को जिलाबदर के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी वह नियम विरुद्ध रतलाम में रह रहा था। पुलिस ने शातिर बदमाश अनवर उर्फ पिस्टल के खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।हथियारों के साथ दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्ताररतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश चित्रांश (29) पिता महेश कुमार देसाई निवासी नयागांव को लालबाग रोड से चाकू के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, आबकारी अधिनियम, जुआ एक्ट सहित कुल 07 प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार दूसरा आरोपी विष्णु उर्फ छोटू (19) पिता बसंतीलाल बंडवाल निवासी लक्ष्मणपुरा को शुभम विहार मेन रोड से चाकू के साथ पकड़ा। इसके खिलाफ पूर्व में मारपीट का मामला दर्ज है।
Related Articles
Comments
- No Comments...