(रतलाम)काला गोला भैरवनाथ मंदिर पर महाआरती व भोजन प्रसादी की गई

  • 15-Oct-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 15, अक्टूबर। धोलावाड़ रोड सागोद स्थित भगवान काला गोरा भैरव नाथ मंदिर पर शनि अमावस्या व सर्वपितृ अमावस्या पर महा आरती एवं भजन संध्या कीर्तन कर भैरव जी को भोग लगाकर भोजन प्रसादी की गई । कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया , प्रतिपक्ष नेता शांतिलाल वर्मा , जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष व युवा नेता मयंक जाट , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल चदंवाडिया , शहर कांग्रेस संगठन मंत्री मांगीलाल जैन मुख्य अतिथि थे । इस मौके पर काला गोरा भैरव नाथ समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में लाला भय्या, मन्ना लाल पाटीदार, श्रवण पाटीदार, मुकेश मेहता , राधेश्याम पाटीदार , नरेश सोनी,लोकेश बसंत पाटीदार , पाटीदार,सोनु , दिपेश, प्रकाश, किशोर, मिश्री पोरवाल , जगदीश , दरबार , राजु भाई, संतोष, कैलाश व काला गोरा भैरव नाथ समिति के सभी भक्त मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment