(रतलाम)कुएं की बाउंड्री निर्माण के दौरान गीली मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत : देर रात तक चले प्रशासनिक स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गए शव
- 18-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 18, जून। मंगलवार को जिले में एक नए कुएं की बाउंड्री निर्माण के दौरान गीली मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।जिले के जावरा बड़ावदा रोड स्थित ग्राम जूना गडग़डिय़ा में नए कुएं की बाउंड्री निर्माण के दौरान गीली मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन की निगरानी में मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात पौने 2 बजे दोनों शव निकल जा सके। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरे समय एसपी अमित कुमार मौके पर मौजूद रहे।घटना जावरा के पास गडगडिया गांव की है। यहां सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गुर्जर के खेत पर कच्चे कुएं को पक्का बनाया जा रहा था। बरखेड़ा थाने के गांव केलुखेड़ा के अमरसिंह गोपालसिंह (32) और विक्रमसिंह (43) दोनों तरापों की मदद से कुए को पक्का बनाने का काम कर रहे थे।रोजाना की भांति कल शाम को दोनों यहां काम कर रहे थे कि अचानक कुएं की कच्ची मिट्टी धंसने लगी। ये दोनों संभल पाते उसके पहले ही ऊपर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल सहित मिट्टी इस कदर धंसी कि ये दोनों तकरीबन 45 फीट गहरे कुंए में मिट्टी के बीच दब गए। घटना शाम 7 बजे के लगभग की बताई जा रही है। शुरुआत में गांव वाले खुद मदद को जुटे। बाद में सूचना मिलते ही प्रशासनिक स्तर पर बचाव दल पहुंचा। जेसीबी मशीन का सहारा लेकर बचाव का काम किया लेकिन गीली मिट्टी से बचाव का काम बेअसर साबित होता रहा। पता चलते ही रतलाम से एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा समेत जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़, सीएसपी दुर्गेश आर्मो भी पुलिस बल के रात में मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मौके पर बचाव के काम में दिक्कत होती देख रात 12 बजे बाद जावरा से पोकलेन मशीन मंगवाई। जानकारों की सलाह पर पोकलेन के जरिये कुए के पास खुदाई करवाकर रास्ता बनवाया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पूरे समय मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्य की निगरानी करते रहे। पोकलेन के जरिये की गई खुदाई के बाद रात पौने दो बजे के लगभग दोनों मजदूर मिट्टी में दबे नजर आए। काफी मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...