(रतलाम)केंद्रीय व्यय प्रेक्षक रतलाम आए
- 21-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम,21 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक मुकाम बिकेन एस. रतलाम आ गए हैं। भारतीय राजस्व सेवा 2009 बैच के अधिकारी मुकाम बिकेन रतलाम आकर इप्का गेस्ट हाउस में निवासरत है, प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 8269689878 है।जिले के विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर तथा 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक मुकाम बिकेन, लायजनिंग अधिकारी आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार नियुक्त किए गए हैं।व्यय मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठकरतलाम आए केंद्रीय प्रेक्षक मुकाम बिकेन द्वारा शनिवार को जिला पंचायत सभागृह में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के अंतर्गत व्यय मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक आयोजित कर आयोग के दिशा निर्देशों से टीम को अवगत कराया। इसी प्रकार सैलाना पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वे मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक आयोजित की गई।कुंडा चेक पोस्ट अवलोकनकेंद्रीय प्रेक्षक मुकाम बिकेन अपने सघन भ्रमण के दौरान शनिवार को बांसवाड़ा जिले की सीमा से लगे रतलाम के कुंडा चेक पोस्ट पर पहुंचे, वहां तैनात स्थैतिक निगरानी दल से चर्चा की। उनके द्वारा अब तक की गई कार्रवाई का अवलोकन किया। आयोग के दिशा निर्देशों के प्रकाश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए टीम को मार्गदर्शन दिया।जिला एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षणकेंद्रीय व्यय प्रेक्षक मुकाम बिकेन ने कलेक्टर परिसर में बनाए गए जिला मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कक्ष का भी निरीक्षण शनिवार को किया। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी एस.ए. खान, लायजनिंग अधिकारी यू.पी. अहिरवार भी उपस्थित थे। प्रेक्षक द्वारा एमसीएमसी कक्ष में की जा रही मॉनिटरिंग का अवलोकन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सोशल तथा प्रिंट मीडिया के मॉनिटरिंग सिस्टम से अवगत हुए उनको पेड न्यूज़ के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई आयोग के निर्देशों के प्रकाश में बताई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...