(रतलाम)कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बैंक पीओ परीक्षा हेतु शिविर का आयोजन

  • 10-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 10 जुलाई। शासकीय कन्या महाविद्यालय, रतलाम के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रतलाम द्वारा परिवीक्षाधीन अधिकारी (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती के संबंध में महाविद्यालय की छात्राओं को जानकारी प्रदान करने हेतु एक संक्षिप्त शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई।सर्वप्रथम कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माणिक डांगे ने उपस्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सिघई जी, साहु जी, मिश्रा जी, विजय कुमार सोनी जी व अन्य स्टाफ का स्वागत किया।बैंक अधिकारियों द्वारा आगामी स्टेट बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी भर्ती परीक्षाओं के संबंध में छात्राओं को जानकारी देते हुए उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।आभार प्रो. प्रीती शर्मा ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुनीता श्रीमाल, डॉ. सुरेश चोहान,डॉ.स्नेहा पंडित डॉ. सरोज खरे , डॉ. बी. एस. बामनिया, डॉ. बी वर्षा, डॉ.मीना सिसौदिया, डॉ.नारायण विश्वकर्मा, डॉ.रीतिका श्रीवास्तव, डॉ. अमृतलाल परमार,डॉ.दिवाकर भटेले, डॉ. निशा निमावत, डॉ. सुनीता जैन व स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित थीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment