(रतलाम)क्या पुलिस का खौफ नहीं! खुलेआम सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट, बीच बचाव करने आई परिवार की महिलाओं से भी हाथापाई, कार में तोडफ़ोड

  • 13-Dec-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 13 दिसम्बर। पुलिस की गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के दावो के बावजूद शहर में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। बुधवार दोपहर को माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्राफा व्यापारी और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई। व्यापारी की कार में भी तोडफ़ोड़ की गई। मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। जिसके बाद पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।मारपीट की घटना ताल के सराफा व्यापारी वीरेन्द्र पिता सागरमल मेहता 46 वर्ष के साथ हुई है। पुलिस को की गई शिकायत में सराफा व्यापारी श्री मेहता ने बताया कि वह अपनी मम्मी मंजुला मेहता, बहन प्रीति और कामिनी के साथ रतलाम आए हुए थे। बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे सगोड रोड से महलवाड़ा की ओर जाने के दौरान बाजना बस स्टैंड के आगे उनकी कार एक खड़ी कार से टच होते हुए निकल गई। इस बात पर सुमित नामक युवक ने उनसे पैसे मांगे। जब सराफा व्यापारी ने कहा कि कार पर स्क्रेच नहीं आया है तो किस बात के पैसे। व्यापारी के अनुसार इसी बात पर युवक विवाद करने लग गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया और कांच भी तोड़ दिए। सर्राफा व्यापारी के अनुसार बीच बचाव करने आए उसकी मां और बहन के साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की, जिससे उन्हें हाथ में चोट लगी है।घटना के बाद फरियादी वीरेंद्र परिवार के साथ माणकचौक थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में सुमित, अनिकेत, बंटी, रिंकू और कालू नामक युवक के खिलाफ धारा 427, 294, 323, 506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment