(रतलाम)क्रिकेट के सट्टे में अवैध वसुली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 11-Dec-23 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 11 दिसम्बर। क्रिकेट के सट्टे में अवैध वसूली कर रंगदारी करने वाले एक आरोपी को मानक से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को प्रेस वार्ता कर एसपी राहुल लोढा ने पूरे मामले का खुलासा किया।जिले में हो रही अवैध रुप से रंगदारी कर हफ्ता वसुली करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । लोगों को रंगदारी करने वालो के विरुद्ध थाने पर सूचना देने हेतू जागरुक किया गया।23 नवम्बर को फरियादी सोरभ जैन 40 साल निवासी धान मण्डी रतलाम ने रिपोर्ट किया की वह क्रिकेट के सट्टे की आईडी चलाता है। फरियादी के अनुसार उसे रोनक गादीया ने क्रीकेट की सट्टे की आईडी दी थी । जिसके बदले मे रोनक गादीया ने अवैध रुप से 10 लाख रुपये मांगे थे । पैसे देने से मना किया तो उसने फरियादी को डरा धमका कर पंचेड़ की जमीन के तीन प्लाट अपने नाम पर अनुबंध करा लिया था और बोला की उसे पैसे नही दे सकता है, तो वह प्लाट नाम पर करवा दे। इसी बात को लेकर 20 नवम्बर की रात्री मे गुलाबशाह वाली दरगाह के पास फरियादी को रोनक गादीया मिला। उसने कहा कि तुने आईडी के रुपये नही दिये हे, अगर तुझे क्रीकेट की आईडी का सट्टा करना हे, तो रुपये देना पड़ेगे।फरियादी के अनुसार आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी । फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 327,294,323,506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना आरोपी रोनक गादिया निवासी तेजा नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पीआर लिया जाकर आरोपी से फरियादी के अनुबंध पत्र जप्त किये जाना शेंष है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment