(रतलाम)गंभीर एक्सीडेंट में घायल शांतिलाल भाबर का कई बड़े अस्पतालों में परेशान होने के बाद जिला चिकित्सालय में हुआ सफल इलाज

  • 09-Jun-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 09 जून। शासन द्वारा जन स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है साथ ही गंभीर बीमारियां के उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालयों को अत्याधुनिक मशीनों के साथ ही डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधाएं भी दी जा रही है। जिससे आम जनता जो कि उपचार के लिए अधिक खर्च नहीं कर पाती है, उनका उपचार संभव हो पा रहा है। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए निजी चिकित्सालयों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए ट्रामा सेंटर भी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे है। शांतिलाल भाबर का उपचार भी जिला चिकित्सालय रतलाम के ट्रामा सेन्टर में किया गया। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि शांतिलाल भाबर पिता वालिया उम्र 55 वर्ष निवासी भल्ला का माल तहसील सैलाना का 4 मई 2025 को अपने गाँव में गंभीर रूप से एक्सीडेंट हुआ । जिसमें लगभग 50 फिट गाड़ी घसीटती हुईं ले गयी। जिसमें भीषण रूप से एक्सीडेंट होकर प्राथमिक उपचार सैलाना से करके मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां से मरीज को इंदौर रेफर किया गया।फिर मरीज को अहमदाबाद इलाज के लिए ले जाया गया। वहाँ असंतुष्ट होकर मरीज को जिला चिकित्सालय रतलाम लेकर आये। जिला चिकित्सालय रतलाम में डॉ. भरत निनामा ने जाँच करके बताया कि चेहरे में गाल, पैर, कंधे में हड्डीयों में फ्रैक्चर है, जिसमें पैर मे ऑपरेशन करना पड़ेगा और बाकी चोटों का ड्रेसिंग और प्लास्टर से उपचार हो जाएगा। जिला चिकित्सालय में भर्ती के समय वे बैठने, उठने में भी असमर्थ थे । तब दिनांक 8 मई को जिला चिकित्सालय रतलाम के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया और 22 दिन भर्ती रहें है , इस दौरान समय समय पर ड्रेसिंग और देखरेख एवं 2 ऑपरेशन हुये। ऑपरेशन के बाद मरीज उठकर बैठने लगे, और ऑपरेशन के 4-5 दिन बाद वाकर के सहारे चलने लग गए और 30 मई को स्वस्थ होकर चलते हुए बाहर निकले। घर वालों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।परिजनों के बताया कि हम पहले ही यहाँ आ जाते तो इतना समय और पैसा बर्बाद नहीं होता। परिजनों ने डॉक्टर्स की टीम, अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और व्यवस्थाओं पर पर खुशी जताई और आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment