(रतलाम)गांव की बहने बोली हां भैया हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है

  • 06-Oct-23 12:00 AM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल चर्चा में बहनों से पूछारतलाम, आरएनएस, 06 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश व्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत रतलाम जिले की गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान बरबड़ सभागृह में मौजूद नल जल परियोजना के वाल्व ऑपरेटर भाइयों तथा गांव की बहनों से चर्चा की।इस अवसर पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, राजेन्द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव सहित जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने वॉल ऑपरेटर धोसवास के भारतसिंह मेड़ा तथा गुनावद के प्रताप सिंह राठौड़ से चर्चा करते हुए पूछा कि जल योजना से गांव वालों को नियमित पानी मिल रहा है या नहीं। ऑपरेटर ने बताया कि गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूछा योजना का संचालन कौन कर रहा है, ऑपरेटर ने बताया कि पंचायत संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री ने बहनों से पूछा कि बहनों आपके गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है या नहीं, बहनों ने कहा कि हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा बहने खुश है बहनों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर कहा कि हम बहुत खुश हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment