(रतलाम)गुलाब चक्कर में आकर्षक गीत संगीत की प्रस्तुति
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 19, जून। पुरातत्व पर्यटन एवं पर्यावरण परिषद रतलाम द्वारा सुसज्जित गुलाब चक्कर में प्रतिदिन आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में मंगलवार को रियल वॉइस म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग गीतों की प्रस्तुति ग्रुप के कलाकारों द्वारा दी गई। प्रारंभ में म्यूजिकल अकेडमी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, उसके पश्चात् ग्रुप के कलाकारों हरीश निमावत, इकबाल खान, अंकिता घारू, भूषण व्यास एवं रानी किरण चौहान, देवेंद्र तोमर, जलज शर्मा आदि कलाकारों द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतों में मेरे दोस्त किस्सा यह क्या हो गया, सोलह बरस की बाली उमर को सलाम, वादियां मेरा दामन रास्ते मेरी बाहें, किसी राह में किसी मोड़ पर चल ना देना तू छोड़कर, पुकारता हूं मैं गली गली बहार की आदि गीतों की मधुर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में एसडीम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, शहरी विकास प्राधिकरण के श्री अरुण पाठक सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रशासन की ओर से सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...