(रतलाम)ग्रामीणों की जागरूकता : लूटपाट करने आए कंजर को ग्रामीणों ने पकड़ा, भगाने के प्रयास में हाथ पैर में लगी चोट

  • 13-Dec-23 12:00 AM

? ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना? कंजर पर है कई प्रकरण दर्ज? पुलिस विभाग ने कर रखा है 5000 के इनाम घोषितरतलाम/आलोट, आरएनएस, 13 दिसंबर। मंगलवार की शाम को आलोट के ग्रामीण क्षेत्र में लूट की नीयत से घुसे कंजर को ग्रामीणों ने जागरूकता के साथ उसको पकड़ लिया। जब वह भागने का प्रयास करने लगा तो उसे हाथ पैर में चोट लगी। उसे धरदबोचा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंजर को गिरफ्तार किया। कंजर पर पहले से कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस विभाग ने 5000 के इनाम भी घोषित कर रखा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 07.00 बजे की थुरिया निवासी जुझार गायरी घर के बाहर बंधी भेंस का दूध निकाल रहा था, तभी अरनिया कंजर डेरा के काला उर्फ कालू उर्फ शंभु पिता हडमत कंजर तथा उसका साथी दोनों बिना नम्बर मोटरसाइकिल से आए।जुझार की जेब से निकाला मोबाइल और रुपएजुझार गायरी की जेब से मोबाईल तथा जेब मे रखे 1500 रुपए जबरन निकाल लिए जुझार के चिल्लाने पर काला उर्फ कालू उर्फ शंभु व उसका साथी मोटर साईकील से भागने लगे, तभी आवाज सुनकर जुझार के भाई रमेश गायरी व भतीजा सुनील गायरी आ गए,जिनकी मदद से कंजरो को रोकने का प्रयास किया तो एक आरोपी मो. सा. से कूदकर भाग गया। तथा अन्य कालु कंजर मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया, जिसे जुझार व उनके भाई ने पकड़ लिया।मोटरसाइकिल से गिरने पर आई हाथ पैर में चोटमोटर सायिकल से गिरने पर कालु कंजर को हाथ पैर व शरीर पर चोटे आई। घटना की सूचना पर आलोट पुलिस तुरंत मौके पर पहुचकर गांव थुरिया से लूट के आरोपी काला उर्फ कालू उर्फ शंभु पिता हड़मत कंजर उम्र 23 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा थाना नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपी कंजर के विरुद्ध थाना आलोट पर अप.क्र.874/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।आरोपी पर है 5000 का इनामआरोपी लूट, चोरी, अवैध हथियार, हफ्ता वसूली का आदतन अपराधी होकर वारंटी था। कंजर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा पूर्व से पांच हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था।कई प्रकरण दर्ज कालू परलूट के आरोपी कंजर कालू पर थाना आलोट पर अपराध क्रमांक.660/17 धारा 327,506,34 भादवि, अपराध क्रमांक 649/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट, अपराध क्रमांक.874/23 धारा 392 भादवि में प्रकरण दर्ज है।इनकी रही सराहनीय भूमिकालूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जोरावरसिंह, मनोज पाटीदार, कुलदीप डाबी, के.एल. खेरवा, विष्णुलाल लौहार, बाबुलाल मालवीय, अंकित काला, शक्तिपालसिंह, धीरजसिंह, जीवन, ईश्वरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment