(रतलाम)ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने बनाई चाय, ग्रामीणों ने केले से तोला, जीत का दिया आशीर्वाद
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 29, अक्टूबर। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने अपना जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू कर दिया है। रविवार सुबह 8 बजे गांव पलसोड़ी से जनसंपर्क की शुरूआत हुई। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर 20 गांवों में पहुंचे। ग्रामीणों ने फूलमालाओं, साफा बांधकर ढोल-डमाकों के साथ जोरदार स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया।हल्दुखेड़ी, रामपुरिया, बिबड़ौद, सरवनीखुर्द, मुंशीपाड़ा, जुलवानिया, सेमलपाड़ा, गुलरीपाड़ा, नंदलई, पलसोड़ा, डेलनपुर, जामथुन, बिड़पाड़ा, ईशरथूनी, गोपालपुर, नेपाल, फतेहगढ़, ताजपुरिया, बंजली में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर गांवों में युवाओं और बुजूर्गो के साथ बैठकर चर्चा की। प्रत्याशी डिंडोर का युवाओं ने स्वागत किया तो बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। गांव गुलरीपाड़ा ग्राम पंचायत जामथुन में केले से तोला गया। ग्राम जुलवानिया में ग्रामीणों के साथ नारी शक्ति ने जोरदार स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। ग्राम पलसोड़ी में शंकरभाई खराड़ी की चाय दुकान पर प्रत्याशी डिंडोर ने चाय बनाकर सभी को पिलाई। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण कैलाश पटेल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ, जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह (गुड्डू बन्ना), अभिषेक शर्मा, किसान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़, हेमराज वसुनिया, मांगीलाल खराड़ी, शांतिलाल वसुनिया, अनिल डोडियार, बबलु डाबी, प्रकाश डामर, समरथ निनामा, हरीश पटेल, सरपंच गोरधन पारगी, शंकर गामड़, प्रकाश खराड़ी, रंगा कटारा, कमल गरवाल सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।आज इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क30 अक्टूम्बर सोमवार को प्रात: 8 बजे गांव उंडवा से जनसंपर्क की शुरूआत होगी। कमलपाड़ा, चरवा, हल्दूपाड़ा, छायन, भेरुपाड़ा, मूंगथली, गुर्जरपाड़ा, मउड़ीपाड़ा, ईमलीपाड़ा, सोलंकीपाड़ा, भैंसाखादन, वडलीपाड़ा, खारी, कोयलावट, बोरपानी, पलास, हिम्मतगढ़ में जनसंपर्क किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...