(रतलाम)ग्राम खजुरिया में नवांकुर सखी हरियाली अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा और पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
नवांकुर सस्था श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजन हुआरतलाम, आरएनएस, 28, जुलाई। मप्र जनअभियान परिषद विकासखण्ड जावरा की नवांकुर संस्था श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खजुरिया द्वारा नवांकुर सखी हरियाली अभियान के अंतर्गत ग्राम खजुरिया में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सभी सखियों ने कलश एवं पौधों के साथ यात्रा निकाली, जो पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक बनी। कार्यक्रम के समापन पर प्रत्येक महिला को 11-11 पौधे वितरित किए गए।अतिथियों के प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। श्रीमती कला कुँवर सोलंकी (सरपंच) ने कहा कि आज जब हम पर्यावरण असंतुलन की समस्या से जूझ रहे हैं, तब इस प्रकार के हरियाली अभियान न केवल प्रकृति की सेवा हैं, बल्कि अगली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने का प्रयास भी हैं। ग्राम खजुरिया की महिलाओं ने जो उत्साह दिखाया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। ईश्वर सेन (प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रतिनिधि) ने कहा महिलाएं अब केवल घर तक सीमित नहीं हैं, वे पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इस कार्यक्रम ने ग्राम स्तर पर जनसहभागिता की मिसाल पेश की है। बने सिंह सोलंकी (समाजसेवी एवं अध्यक्ष अतिथि) ने कहा एक पौधा लगाना केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि जीवन को सुरक्षित करना है। कलश यात्रा के माध्यम से जिस तरह यह अभियान जन-जन तक पहुँचा है, वह सराहनीय प्रयास है। सखियों की भूमिका प्रेरणा देने वाली है। कार्यक्रम में परामर्शदाता अर्पित शिकारी ने नवांकुर सखी हरियाली अभियान की विस्तृत जानकारी दी और संचालन का उत्तरदायित्व निभाया।इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खजुरिया के अध्यक्ष प्रेमसिंह गुर्जर, सचिव जितेंद्र प्रजापत, पंच किरण कुवंर डोडिया, रमेश सेन, राधेश्याम प्रजापत, वसंत गुर्जर, जितेंद्र पांचाल, राधेश्याम सेन, मांगीलाल गोयल, जसवंत सिंह, राकेश परमार, समरथ परमार, मुकेश दमामी, बर्डिया गोयल समिति से अरविंद चौहान और विक्रम माली सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सचिव जितेंद्र प्रजापत द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...