(रतलाम)ग्राम पंचायत गुलबालोद के सचिव अर्जुन सिंह पंवार तत्काल प्रभाव से निलंबित

  • 31-Jul-25 12:00 AM

समग्र ई.के.व्हाय.सी. केम्प से रहे नदारदकारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाबरतलाम, आरएनएस, 31 जुलाई। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने गुलबालोद के सचिव अर्जुन सिंह पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत आलोट नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान पंवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीवास्तवमुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आलोट के निर्देशानुसार 23 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत गुलबालोद में समग्र ई.के. व्हाय.सी. केम्प का आयोजन किया गया था।कत्र्तव्य स्थल पर अनुपस्थितग्राम पंचायत गुलबालोद के सचिव अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं पाए गए। उनसे दूरभाष पर भी संपर्क नहीं हो सका। कलस्टर प्रभारी के द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव को केम्प आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित करने के बावजूद भी संबंधित सचिव ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। कार्यालय मिला बंदकार्यालय ग्राम पंचायत गुलबालोद बन्द पाई गई थी। जिसके कारण 23 जुलाई 2025 को ऑनलाईन रिपोर्ट के अनुसार कार्य मात्र 0 व 24 जुलाई 2025 को ऑनलाईन रिपोर्ट के अनुसार कार्य मात्र 5 ई.के.व्हीय.सी. की प्रगति है।नहीं दिया पत्र का जवाबबहुत कम प्रगति होने के कारण संबंधित सचिव पंवार, ग्राम पंचायत गुलबालोद को जनपद पंचायत आलोट द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया किन्तु इनके द्वारा उक्त पत्रों का कोई प्रति उत्तर कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया, जो कि वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना एवं कार्य के प्रति लापरवाही की श्रेणी में आता है।की वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलनाअत: पदीय दायित्वों का सम्यक् रूप से निर्वहन नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाने एवं वरिष्ठालय के निर्देशों की अवहेलना होने के कारण सचिव, ग्राम पंचायत गुलबालोद, जनपद पंचायत आलोट को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) (क) के तहत् सीईओ जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत आलोट नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान पंवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment