(रतलाम)ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 09 जून। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला रतलाम द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह स्थानीय नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर किया गया। जिला खेल अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश का छात्र-छात्राओं के सदुपयोग हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 05 मई से 5 जून 2025 तक रतलाम जिले में आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत विकासखंड सैलाना, बाजना जावरा, पिपलौदा आलोट में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो खेलो का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिला मुख्यालय पर बास्केटबॉल, कराते, मलखंब, वॉलीबॉल खेलों में प्रशिक्षण शिविर के साथ ही, खेल संगठन व खेल प्रशिक्षको के सहयोग से जिला मुख्यालय एवं विकास खण्ड पर ओर भी खेलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिसमें लगभग 1017 खिलाडियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, क्रीड़ा भारती के जिला सचिव श्री अनुज शर्मा एवं जिला खेल अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा का स्वागत एथलेटिक्स खेल प्रशिक्षक श्रीमती निर्मला डामोर, युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल व मलखंब खिलाडी प्राची गुप्ता, हिमांशु जादव द्वारा किया। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशिक्षकों को ट्रेकसुट, टी-शर्ट, मानदेय व खेल सामग्री एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हॉकी, मलखंब, फुटबाल, बास्केटबॉल, वालीबॉल, हैण्डबॉल, रोप स्पीकिंग कोण विसील फुटबाल नेट, वालीबॉल नेट, बास्केटबॉल नेट, हैण्डबॉल नेट इत्यादी खेल सामग्री प्रदाय कि गई। ग्रामीण विधायक की अनुशंसा से ग्राम पंचायत पंचेड को कबड्डी मेट प्रदान की गई। कार्यक्रम का आभार दुर्गा डामोर युवा समन्वयक रतलाम ने माना।
Related Articles
Comments
- No Comments...