(रतलाम)ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत मलखंब खेल प्रतियोगिता आयोजित

  • 08-Jun-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 08 जून। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत मलखंब खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय क्रिडा केन्द्र संत कंवरराम नगर विरियाखेडी में जिला खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला मलखंब एसोशिएशन संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिला मलखंब एसोशिएशन सचिव एवं जिला मलखंब खेल प्रशिक्षक जितेंद्र धूलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मलखंब प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गो के बालक/बालिकाओं में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में जनप्रतिनिधि स्थानीय पार्षद जयेश कसावा, क्रिडा भारती के जिला सचिव अनुज शर्मा, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, योग संगठन सचिव दुर्गा शंकर मोयल का आयोजन समिति निर्मला डामोर,पवन सिंधल, रशीद खान, दुर्गा डामोर आदि ने अतिथियो का स्वागत किया गया। अतिथियो ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल से सम्मानित किया गया।विजेता खिलाडिय़ों के परिणाम-10 वर्ष आयु वर्ग में बालक विजेता प्रथम गौरव दौड़ावत,द्वितीय दिव्यांश चूड़ावत, तृतीय धीर भटेवर, 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम हार्दिक पांड्या, द्वितीय हार्दिक व्यास, तृतीय अमन पाल, 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम आयुष मरमट, द्वितीय अंकित व्यास, तृतीय जयेश तिवारी, 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम अंकित व्यास, द्वितीय रितेश ओसारी,10 वर्ष आयु वर्ग में बालिका विजेता खिलाड़ी प्रथम योगिता शर्मा, द्वितीय ट्विंकल चूड़ावत, तृतीय पायल त्रिपाठी, 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम साक्षी जायसवाल, द्वितीय अंकित व्यास, तृतीय आस्था त्रिपाठी, 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम कृष्ण व्यास, द्वितीय प्राची गुप्ता, तृतीय परिधि राठौर, 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम मुस्कान सोनी, द्वितीय खुशी जयसवाल, तृतीय अनु बडगोटिया रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला मलखंब प्रशिक्षक जितेंद्र धुलिया द्वारा किया गया। आयुष प्रजापत, पवन सिंधल, तन्वेश जादव, कनिष्क पुरोहित द्वारा निर्णायक में भूमिका निभाई गई। आभार श्री पवन सिंघल ने माना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment