(रतलाम)छात्रवृत्ति आवेदन करते समय (हृक्कस्) पर (ह्रञ्जक्र) नंबर अनिवार्य
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 20 जून। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9वी से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जनजातीय वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जिन्हे केन्द्र प्रवर्तित प्री-मैट्रिक/पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय सीमा 2.50 लाख से कम) का लाभ प्राप्त होता है उन्हे वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर (हृक्कस्) वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ह्रञ्जक्र) कराना अनिवार्य है।ह्रञ्जक्र नम्बर प्राप्त किये जाने के पश्चात भविष्य में भी आगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा एवं रूक्कञ्ज्र्रस्ष्ट पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करते समय ह्रञ्जक्र नंबर दिया जाना अनिवार्य होगा।समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के कक्षा 9वी से 12वी एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी अपनी संस्था में संपर्क कर तत्काल व्ज्त् नंबर जनरेट किया जाना सुनिश्चित करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...