(रतलाम)जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वीं (लेटरल इन्ट्री) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रतलाम, आरएनएस, 13 अक्टूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के लिए सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 वीं (लेटरल इन्ट्री) चयन परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक द्धह्लह्लश्चह्य://ष्ड्ढह्यद्गद्बह्लद्गद्वह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/2023/ठ्ठ1ह्य&द्ब/ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठष्द्यड्डह्यह्यढ्ढङ्ग/ ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठष्द्यड्डह्यह्य/ढ्ढङ्ग के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय के अन्तर्गत आलोट, बाजना तथा जावरा तीनों विकासखंडो में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिनांक 10 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखंडो के कक्षा 8 वी में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते है जिसकी जन्म दिनांक 01.05.2009 से 31.07.2011 तक हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...