(रतलाम)जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी

  • 29-Jul-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 29 जुलाई। शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा? वं साक्षरता विभाग) भारत सरकार के अधीनस्थ आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय -2 आलोट जिला रतलाम में सत्र 2026-27 कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को जिले के आलोट, जावरा व बाजना विकासखंड में होगी। परीक्षा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। विद्यार्थी 13 अगस्त 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।इस परीक्षा हेतु वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो रतलाम जिले के आलोट, जावरा व बाजना विकासखंड के किसी शासकीय, अद्र्धशासकीय या शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में सत्र 2025-26 में अध्ययनरत हो तथा पालक इसी जिले के आलोट , जावरा व बाजना विकासखंड के निवासी हो। बच्चे का जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट 222.ठ्ठड्ड1शस्रड्ड4ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment